भगवान झूलेलाल के आदर्श तथा उनके मार्गदर्शन हमेशा प्रेरणा स्त्रोत रहे हैं- मंत्री श्री सिंह

जबलपुर l प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह आज विभिन्न धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल हुए। जिनमें भूकम्प कॉलोनी में श्रीराम कथा, गोल बाजार कछियाना रोड में एक सामाजिक कार्यक्रम में भी शामिल हुए। मानस भवन में चेट्रीचंड्र महोत्सव में शामिल होकर उन्होंने कहा कि ऐसी मान्यता है चैत्र मास के प्रथम दिन व चेट्रीचंड्र से सृष्टि का आरंभ हुआ है। भगवान झूलेलाल के आदर्श तथा उनके मार्गदर्शन हमेशा प्रेरणा स्त्रोत रहे हैं। मंत्री श्री सिंह ने भगवान झूलेलाल के चरणों को शत- शत नमन करते हुए कहा कि सिंधी केवल एक भाषा ही नहीं बल्कि भारत के समृद्धि की ताकत है। इतिहास के भीषण अत्याचार सहने के बाद भी इस समाज ने अपनी संस्कृति को बचा कर रखा। इसलिए आज अन्य समाजों की भांति सिंधी समाज भी एक आदर्श है। उन्होंने कहा कि वे सिंधी समाज के बहुत ऋणि है क्योंकि उन्होंने उसे बहुत सिखाया है। सिंधी भाषा आज पूरी दुनिया में जहां- जहां है, उसे जीवंत बनाकर सिंधी समाज एक अपनी पहचान बनाये रखा है। यह समाज सिर्फ समृद्ध ही नहीं बल्कि दूसरों को रोजगार देने का एक महत्वपूर्ण काम भी किया है। इस अवसर पर श्री अशोकानंद महाराज और विधायक श्री रोहाणी ने भी सिंधी भाषा में समारोह को संबोधित कर सभी को चेट्रीचंड्र महोत्सव की शुभकामनाएं दी। मंत्री श्री सिंह धार्मिक कार्यक्रमों के तारतम्य में रामपुर में माता की चौकी, ग्वारीघाट वैशाली परिसर व सुखसागर में चेट्रीचंड्र महोत्सव में भाग लेकर मदन महल श्रीराम मंदिर में आयोजित श्रीराम कथा कार्यक्रम में शामिल हुए। मानस भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक डॉ. अभिलाष पांडे, श्री रत्नेश सोनकर, श्री अभय सिंह, श्री पंकज दुबे, करतार सिंह बटीजा सहित सिंधी समाज के कई गणमान्य नागरिक व श्रद्धालु उपस्थित थे।