शिक्षक, विद्यार्थियों की रूचि को समझें एवं रूचि अनुसार दें शिक्षा- राज्यमंत्री श्री दिलीप जायसवाल

शहडोल l कुटीर एवं ग्रामोद्योग स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री श्री दिलीप जायसवाल की उपस्थिति में आज प्रधानमंत्री कालेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय नेहरू स्नात्कोत्तर महाविद्यालय बुढ़ार में वार्षिक स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कुटीर एवं ग्रामोद्योग (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री श्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि विद्यार्थी राष्ट्र के निर्माता होते हैं। विद्यार्थी पढ़ लिखकर आगे बढ़कर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देते हैं। उन्होनें कहा कि छात्र-छात्राओं को अपना एक लक्ष्य निर्धारित कर अध्ययन करना चाहिए। विद्यार्थी लक्ष्य बनाएं एवं लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में कड़ी मेहनत करें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी डॉक्टर,प्रशासनिक अधिकारी, इंजीनियर एवं जिस दिशा में भी आगे बढ़ना चाहते हैं उसी दिशा में आगे बढ़ें एवं आगे बढ़ कर अपने गांव, जिला एवं प्रदेश का नाम रोशन करें। उन्होनें कहा कि विद्यार्थी समय की महत्ता को जानें तथा अपने एक-एक मिनट का सदुपयोग कर अपने जीवन में सदैव आगे बढ़ते रहें। राज्यमंत्री श्री दिलीप जायसवाल ने महाविद्यालय के शिक्षकों से कहा कि वे विद्यार्थियों की रूचि को समझें तथा उनकी रूचि अनुसार उन्हें अच्छी एवं गुणवत्ता युक्त शिक्षा देकर आगे बढ़ने में मदद करें। उन्होने कहा कि हमारी सरकार में शिक्षा के क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है। हमारी सरकार शिक्षा के क्षेत्र में अनेक नये कार्य कर रही है। राज्यमंत्री श्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में इस महाविद्यालय को एक्सीलेन्स कॉलेज का दर्जा प्राप्त हुआ है। इस महाविद्यालय में एक्सीलेंस महाविद्यालय की सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। जिससे हमारे क्षेत्र के विद्यार्थियों को शिक्षा अध्ययन के लिए दूसरे शहर नहीं जाना पड़ेगा। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती भी दी गई। इस दौरान राज्यमंत्री श्री दिलीप जायसवाल ने कालेज परिसर में बनी स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा में माल्यापर्ण किया। कार्यक्रम में विधायक जैतपुर श्री जयसिंह मरावी, अध्यक्ष नगर पालिका धनपुरी श्रीमती रविंदर कौर छावड़ा, अध्यक्ष नगर परिषद बुढार श्रीमती शालिनी सरावगी, अध्यक्ष नगर परिषद बकहो श्रीमती मौसमी केवट, महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. गंगा मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिध एवं काफी संख्या मे महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।