पन्ना l उद्यानिकी विभाग द्वारा सोमवार, 7 अप्रैल को जनकपुर स्थित नर्सरी में अपरान्ह 3 बजे कलमी आम फल बहार की नीलामी की जाएगी। इस संबंध में इच्छुक क्रेतागण को उपस्थित होकर नीलामी में भाग लेने के संबंध में सूचित किया गया है। नीलामी के पूर्व कार्यालयीन समय में आम फल बहार का अवलोकन कर सकते हैं। वांछनीय शर्त अथवा अन्य जानकारी के लिए उद्यान विभाग के जिला कार्यालय अथवा रोपणी कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।