जबलपुर l लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने आज पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में महाराणा प्रताप वार्ड के नव निवेश कॉलोनी और इंदिरा गांधी वार्ड के नारायण नगर पार्क में चौपाल कर विकास कार्यों की जानकारी दी। साथ ही लोगों की समस्याओं को सुना और उनके समुचित निराकरण करने के निर्देश दिये। मंत्री श्री सिंह से लोगों ने ज्यादातर बिजली, पानी, सड़क, नाली व साफ-सफाई सुनिश्चितता करने का आग्रह किया। मंत्री श्री सिंह ने संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिये कि जनसमस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाये। उन्होंने क्षेत्र में पानी की सुनिश्चितता को लेकर प्राथमिकता से कार्य करेंगे। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि वे जबलपुर की जनता के ऋणी व अभारी हैं। जिन्‍होंने 20 वर्ष तक सांसद तथा इस बार विधानसभा में भेजने का आशीर्वाद दिया। उन्‍होंने कहा कि हर जन प्रतिनिधि का कर्तव्य है कि वे विकास कार्य के माध्यम से जनता का ऋण उतारे। साथ ही कहा कि उन्हें विकास कार्य के माध्यम से ही अब जबलपुर की जनता का ऋण उतारने का अवसर मिला है। उन्‍होंने कहा कि मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार से उन्‍हें लोक निर्माण विभाग का दायित्‍व मिला और जिस दिन से वे लोक निर्माण विभाग संभाले हैं उसी दिन से उनका ध्‍येय वाक्‍य लोक निर्माण से लोक कल्‍याण है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि अब विकास कार्यों में जबलपुर उपेक्षा नहीं होगी। उन्होंने जबलपुर के विकास के लिये किये गये कार्यों की विस्‍तार से जानकारी देते हुये कहा कि जबलपुर को बड़ा गांव से महानगर की ओर ले जाने के लिए कई ऐतिहासिक कार्य किये हैं। आज मध्‍यप्रदेश का सबसे बड़ा फ्लाई ओव्‍हर जिसकी लागत 11 हजार करोड़ है, जबलपुर में है, जो पूर्णता की ओर है। 4 हजार 500 करोड़ की लागत से 117 किलोमीटर की रिंग रोड बन रही है, जिसमें दो लॉजिस्टिक पार्क व नर्मदा में दो आईकॉनिक ब्रिज होंगे। देश का पहला जियोलॉजिकल पार्क भी बनेगा। 450 करोड़ रूपये की लागत से एयरपोर्ट का आधुनिकीकरण हुआ, वहीं 300 करोड़ की लागत से आधुनिकतम रेल्‍वे स्‍टेशन भी बनेगा। उन्‍होंने कहा कि विकास की प्रक्रिया चलते रहना चाहिए। अब तेजी से विकास हो रहा है। इस वर्ष बजट में जबलपुर के विकास के लिए 3200 करोड़ रूपये स्‍वीकृत किये गये हैं। इससे जबलपुर व महाकौशल की समृद्धि व विकास का मार्ग प्रशस्‍त होगा। बिना सड़कों के समृद्धि की कल्‍पना नहीं की जा सकती, बेहतर भविष्‍य की कल्‍पना नहीं की जा सकती। इसलिए सड़कों के विस्‍तार व सुदृढ़ीकरण पर विशेष कार्य किया जा रहा है। आने वाले समय में जबलपुर में 6 फ्लाईओव्‍हर बनेंगे। इसके साथ ही उन्‍होंने जबलपुर के विकास के लिए किये गये व स्‍वीकृत विभिन्‍न विकास कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि आने वाले समय में जबलपुर की पहचान एक महानगर के रूप में होगी, जिसकी चर्चा हर जगह होगी। उन्‍होंने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्‍ता को लेकर किसी प्रकार की कोई समझौता नहीं किया जायेगा। गड़बड़ी करने वालों पर आवश्‍यक कार्यवाही की जायेगी। ग्‍वारीघाट आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए ग्‍वारीघाट मुक्तिधाम से तिलहरी मार्ग तक 32 करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण किया जायेगा। बंदरिया तिराहा से महानद्दा रोड़ तक लगभग 11 करोड़ की लागत से व्‍हाईट टॉपिंग का भूमिपूजन विगत दिन किया गया। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि इसके साथ ही उन्‍होंने विभिन्‍न स्‍वीकृत व प्रस्‍तावित कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि आने वाले समय में गौरीघाट, भटौली, जिलहरी घाट, तिलवारा घाट को सरयू की घाट की तर्ज पर विकसित किया जायेगा। साथ ही रोप-वे की कार्ययोजनाओं पर प्रकाश डाला। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि यह सब विकास कार्य क्षेत्र की जनता को समर्पित होंगे और जबलपुर एक महानगर के रूप में सामने होगा। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि लोकपथ एप के माध्‍यम से सात दिन के भीतर सड़क के गड्ढ़े ठीक किये जा रहे हैं। एप की लोकप्रियता का जिक्र केबीसी में विख्‍यात कलाकार अमिताभ बच्‍चन ने भी किया था। उन्‍होंने चौपाल को संबोधित करते हुये कहा कि ऐसी मान्यता है कि चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन ही सृष्टि की उत्पत्ति हुई थी और इसी दिन से नया भारतीय वर्ष प्रारंभ होता है। चैत्र नवरात्रि व भारतीय नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुये कहा कि विकास के लिये जो-जो कार्य आवश्यक है सभी किये जायेंगे। साथ ही कहा कि पहले जितना काम दस वर्ष में होता था उतना काम एक वर्ष में हो रहा है। नव निवेश कॉलोनी में चौपाल के दौरान उन्‍होंने कहा कि धनवंतरी नगर चौक से मुख्‍य सड़क तक 1 करोड 8 लाख के सीसी सड़क निर्माण कार्य और पिशनहारी की मढि़या से आईटाइप गढ़ा पुरवा मार्ग तक 3.74 करोड़ के कार्य पूरे हो चुके हैं। 53 लाख से भूकम्‍प कॉलोनी में सामुदायिक भवन, 28 लाख से सीओडी कॉलोनी, ब्रम्‍हकुमारी आश्रम के सामने सीसी रोड राम बाजपेयी के निवास से यश किराना तक 18.63 लाख से सीसी रोड का निर्माण, एसएन शुक्‍ला के मकान से नायक जी के मकान तक 13.65 लाख की लागत से नाली निर्माण, लाल बिल्डिंग दूसरी लाईन से तिवारी के मकान तक 13.29 लाख से सीसी मार्ग का निर्माण, प्राथमिक शाला परसवाड़ा में 6 लाख की लागत से समतलीकरण व नाली निर्माण, नव निवेश कॉलोनी में शैलेन्‍द्र विश्‍वकर्मा के मकान तक 12.38 लाख से शेड निर्माण, 13 लाख की लागत से शांति नगर से खेला प्रजापति के मकान तक रंगमंच निर्माण कार्य स्‍वीकृत किये जा चुके हैं। इसके साथ ही अन्‍य बहुत से विकास कार्य स्‍वीकृ‍त हो चुके हैं। महाराणा प्रताप वार्ड में अभी तक 31 करोड़ के काम हो चुके हैं। उन्‍होंने नव निवेश कॉलोनी के उद्यान जो कि 45.40 लाख की लागत से बनकर तैयार हुआ है उसका भूमिपूजन भी किया। इंदिरा गांधी वार्ड में नारायण नगर पार्क पर जन चौपाल करते हुए मंत्री श्री सिंह ने वहां भी वार्ड में विकास कार्यों की जानकारी देने के साथ-साथ जबलपुर को विकसित शहर बनाने की दिशा में किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। और कहा कि क्षेत्र में जल प्‍लावन की समस्‍याओं को दूर करने के लिए सार्थक उपाय किये जा रहे है। लगातार विकास के कार्य हो रहे हैं और यह विकास के कार्य समृद्धि के आधार होते हैं। जिससे स्‍थानीय लोगों को भी रोजगार सुनिश्चित होता है। इंदिरा गांधी वार्ड में अभी तक 30 करोड़ के काम हो चुके हैं। मंत्री श्री सिंह जन चौपाल के बाद गुलौआ चौक पर निषादराज जी की जयंती के अवसर पर शोभा यात्रा में भी शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान श्री अभय सिंह, श्री पंकज दुबे, श्री शैलेन्‍द्र विश्‍वकर्मा, श्री जीतू कटारे, श्री रविन्‍द्र पचौरी, श्री अतुल चौरसिया सहित स्‍थानीय जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक तथा बड़ी तादाद में आमजन उपस्थित थे।