महाकाल के दर्शन करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री के पुत्र हरीश नड्डा

उज्जैन l भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बेटे हरीश नड्डा भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे, जहां उन्होंने अंगारेश्वर महादेव मंदिर में भगवान श्री अंगारेश्वर महादेव का विशेष पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके साथ ही वे विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन करने भी पहुंचे। इस दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव के बेटे वैभव यादव और भाजपा नेता राजकुमार जटिया भी मौजूद थे। हरीश नड्डा ने अंगारेश्वर महादेव मंदिर में मंगल पूजन, भात पूजन और गुलाल पूजन किया। बताया जाता है कि ये तीनों पूजन उच्च पद की प्राप्ति और मंगल ग्रह को प्रसन्न करने के लिए किए जाते हैं।