के अन्नामलाई ने कहा है कि हम सभी मिलकर पार्टी अध्यक्ष का चुनाव करते हैं। मैं उस पद की रेस में नहीं हूं। उन्होंने पार्टी के तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए खुद को पूरी तरह से खारिज कर दिया। कोयंबटूर में मीडिया से बात करते हुए अन्नामलाई ने कहा कि मैं चाहता हूं कि पार्टी का भविष्य उज्ज्वल हो। इस पार्टी के विकास के लिए कई लोगों ने अपना जीवन दिया है। मैं हमेशा इस पार्टी के लिए शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने खुद को इस प्रक्रिया से दूर रखते हुए कहा कि मैं अगले राज्य अध्यक्ष की दौड़ में नहीं हूं। मैं किसी भी रेस में नहीं हूं।