उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 24 लोगो को वक्फ बिल संशोधन विधेयक का विरोध करना भारी पड़ गया है l अधिकारियों ने नोटिस जारी कर उनमें से प्रत्येक व्यक्ति से 2 लाख रुपये के मुचलके की मांग की है। पुलिस अधीक्षक (शहर) सत्यनारायण प्रजापत ने आज संवाददाताओं को जानकारी देते हुए बताया कि CCTV फुटेज के आधार पर 24 लोगों की पहचान की गई है, जिसके बाद उन्हें नोटिस जारी किए गए l पुलिस रिपोर्ट के आधार पर सिटी मजिस्ट्रेट ने नोटिस जारी कर 24 लोगों को 16 अप्रैल को कोर्ट में पेश होने और शांति बनाए रखने के लिए 2-2 लाख रुपये की जमानत राशि जमा करने का निर्देश दिया है। जिन लोगों को नोटिस मिले हैं उनका कहना है कि उन्होंने शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से अपना विरोध जताने के लिए काले बैज पहने हैं, उनका सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने या तनाव पैदा करने का कोई इरादा नहीं है।