बाबा साहब को भगवान मानने वाले की अजीबोगरीब हरकत से लोग नाराज

सीधी जिले के कलेक्ट्रेट चौराहे पर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की आंखों पर पूड़ी-सब्जी और होठों पर लिपस्टिक लगाई गई l घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपी को पकड़ लिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी रावेन्द्र सिंह चौहान मानसिक रूप से विक्षिप्त है। पूछताछ के दौरान रावेन्द्र ने बताया कि वह बाबा साहब को भगवान मानता है और उनका सौंदर्य बढ़ाने के उद्देश्य से उसने यह किया। उसका कहना है कि वह उनकी रक्षा करना और उन्हें सुंदर बनाना अपना कर्तव्य मानता है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है। घटना ने स्थानीय लोगों की भावनाओं को आहत किया है, लेकिन पुलिस की तत्परता से स्थिति नियंत्रण में बनी हुई है।