मंडला विकासखंड के बम्हनी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत सिलगी के पोषक ग्राम खारी में फसलों में आग लग जाने से हुए नुकसान का जायजा लेने कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने सोमवार को क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने कहा कि आग लगने से हुई फसलों की क्षति के विषय में जाँच दल का गठन किया जा रहा है। जाँच के उपरांत नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। क्षेत्र भ्रमण के दौरान मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के 29 किसानों की लगभग 38 एकड़ फसल जलकर नष्ट हो गई है। इस अवसर पर एसडीएम मंडला श्रीमती सोनल सिडाम, तहसीलदार बम्हनी वृत श्री हीरालाल तिवारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।