डर मत, आयकर वाला नहीं आएगा। आयकर आपको परेशान नहीं करेगा

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "#10YearsOfMUDRA के उपलक्ष्य में, मैंने पूरे भारत से मुद्रा लाभार्थियों को अपने आवास पर आमंत्रित किया था। उन्होंने इस योजना के बारे में रोचक जानकारियाँ साझा कीं कि कैसे इस योजना ने उनके जीवन को बदल दिया है। बातचीत का एक मुख्य आकर्षण केरल के एक व्यक्ति के साथ प्रधानमंत्री मोदी की बातचीत थी, जो बता रहा था कि कैसे इस योजना के तहत ऋण ने उसे अपना व्यवसाय और आय बढ़ाने में मदद की। बातचीत के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी ने उस व्यक्ति से पूछा कि वह अब एक महीने में कितना कमा रहा है, जिस पर प्रधानमंत्री मोदी ने थोड़ा विराम लिया और मजाक में कहा, "डर मत, आयकर वाला नहीं आएगा"। आयकर आपको परेशान नहीं करेगा)।