तुअर फसल के पंजीयन की अंतिम तिथि 20 अप्रैल

छिंदवाडा़ l शासन के निर्देशानुसार भारत सरकार की प्राईस सपोर्ट स्कीम के अंतर्गत खरीफ वर्ष 2024 (विपणन वर्ष 2024-25) में ई-उपार्जन पोर्टल पर 25 मार्च 2025 से 20 अप्रैल 2025 तक तुअर फसल का पंजीयन किया जा रहा है। समर्थन मूल्य पर तुअर की उपार्जन नीति के अनुसार समर्थन मूल्य रूपये 7550 प्रति क्विंटल पर तुअर फसल का उपार्जन 10 अप्रैल 2025 से प्रारंभ हो गया है जो 10 जून 2025 की अवधि तक किया जाएगा।
तुअर फसल का पंजीयन 20 अप्रैल 2025 तक निर्धारित किये गये पंजीयन केन्द्रों सहकारी विपणन संस्था मर्यादित छिंदवाड़ा, सेवा सहकारी समिति नेर, सहकारी विपणन संस्था मर्यादित चौरई, सेवा सहकारी समिति चांद, मोहखेड़ सेवा सहकारी समिति उमरानाला, सेवा सहकारी समिति बदनूर, सहकारी विपणन संस्था मर्यादित अमरवाड़ा, सेवा सहकारी समिति हर्रई, सेवा सहकारी समिति बटकाखापा, सेवा सहकारी समिति परासिया, सेवा सहकारी समिति उमरेठ, जुन्नारदेव सेवा सहकारी समिति नवेगांव, सेवा सहकारी समिति जुन्नारदेव, सेवा सहकारी समिति तामिया, सेवा सहकारी समिति झिरपा, सेवा सहकारी समिति बिछुआ, बहुउददेशीय सेवा सहकारी समिति सौंसर, बहुउददेशीय वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति लोधीखेडा, सेवा सहकारी समिति पीपलानारायणवार, वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति पांढुर्णा, वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति नांदनवाडी व सेवा सहकारी समिति तिगांव में किया गया है।
इसके अतिरिक्त कृषक एमपी ऑनलाईन, कॉमन सर्विस सेन्टर, लोकसेवा केन्द्र, सायबर कैफे एवं स्वयं के मोबाईल अथवा कम्प्यूटर से निर्धारित लिंक पर जाकर पंजीयन कर सकते हैं। जिला छिंदवाड़ा कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह, पांढुर्णा कलेक्टर श्री अजय देव शर्मा एवं उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह द्वारा जिला छिंदवाड़ा एवं पांढुर्णा के तुअर उत्पादक किसानों से अपील की गई है कि किसान नियत समय अवधि में अधिक से अधिक संख्या में अपनी उपज का पंजीयन कराकर योजना का लाभ प्राप्त करें। अधिक जानकारी के लिये संबंधित विकासखंड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है।