सौसर पांढुरना जिले के लिये कपास के बाद ज्वार एवम मूँग फसल बेहतर विकल्प:- उपसंचालक कृषि

पांढुरना जिले के सौसर ब्लॉक के ग्राम पिपलानारायणवार के कृषक श्री उज्जवल चौधरी के खेत में ग्रीष्मकालीन ज्वार किस्म हाईटेक-8205 का प्रदर्शन का अवलोकन उपसंचालक कृषि श्री जितेंद्र कुमार सिंह द्वारा टीम के साथ किया गया l किसान से चर्चा की गई फसल स्थिति बहुत अच्छी पायी गई l फसल की बोनी 22 जनवरी को किया गया l फ़सल लगभग 15 मई तक पककर तैयार हो जायेगी । पांढुरना जिले के किसानों के लिये अर्ली कपास के बाद ग्रीष्मकालीन ज्वार की फसल एव मूँग की फसल बेहतर विकल्प के रूप में किसान अपना रहें हैं । जिले में लगभग एक हज़ार हेक्टेयर में ज्वार लगभग एक हज़ार हेक्टर में मूँग फ़सल एव लगभग 500 हेक्टर क्षेत्र में मूंगफली की ग्रीष्मकालीन बुवाई की गई है ।