शहडोल l स्थानीय सब्ज़ी विक्रेता द्वारा शुरू किया गया ककड़ी और खीरे का छोटा सा व्यवसाय आज लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है। शहडोल जिले के गोहपारू के ग्राम लेदरा निवासी श्री रवि प्रसाद केवट सामान्य किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले आज ककड़ी और खीरे की छोटी सी दुकान के माध्यम से प्रतिदिन 1000 तक की कमाई कर रहे हैं, और गाँव के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुके हैं। उन्होंने स्थानीय खेतों से ताज़ी ककड़ी और खीरे खरीदकर सड़क किनारे एक छोटी सी दुकान लगाई। गर्मी के मौसम में इनकी माँग बढ़ जाती है। शहडोल जिले के जनपद पंचायत गोहपारू के ग्राम लेदरा निवासी श्री रवि प्रसाद केवट ने बताया कि  मेरा परिवार प्रतिवर्ष मार्च महीने में गांव के किनारे बहने वाली नदी में ककड़ी, खीरा, कद्दू आदि की पैदावार की तैयारी कर लेता है।  अप्रैल माह में  फसल  आ जाती है जिसे जयसिंहनगर, गोहपारू एवं जिला मुख्यालय में आकर दुकान फुटपाथ पर लगा कर अपनी विक्रय करते है इस कार्य से मेरे परिवार को जीविकोपार्जन के लिए अतिरिक्त आय प्राप्त हो जाती है। श्री केवट का कहना है कि मै 2.5 एकड़ में ककड़ी, खीरा एवं कद्दू की खेती कर गर्मी के सीजन में शहडोल में ककड़ी, खीरा और कद्दू की दुकान लगाता हू जिसमें प्रतिदिन का लगभग 1000 रूपये की कमाई होती है और मै अपनी पूरी कमाई घर ले जाता हूं क्योंकि नगरपालिका शहडोल के द्वारा किसी भी प्रकार की टैक्स नही लिया जाता है इसके लिए मै मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं जिला प्रशासन का धन्यवाद देता हूं।