इंदौर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे सहित आठ लोगों के खिलाफ हीरानगर पुलिस ने केस दर्ज किया है। पार्षद के भतीजे का विवाद पानी के टैंकर को लेकर उनकी गली में रहने वाले कपिल पाठक से हुआ था। कपिल भाजपा नेता है और विधायक रमेश मेंदोला के समर्थक है। केस दर्ज होने के बाद चिंटू चौकसे के समर्थक बड़ी संख्या में हीरानगर थाने पहुंचे। पुलिस ने इस मामले में नेता प्रतिपक्ष को गिरफ्तार कर लिया है और मेडिकल के लिए आज सुबह एमवाय अस्पताल भेजा। कोर्ट में पेश करने के बाद चौकसे को जेल भेज दिया है। चौकसे के खिलाफ प्राणघातक हमले की धारा लगाई गई है। 

दरअसल नेता प्रतिपक्ष चौकसे की गली में ही भाजपा नेता कपिल पाठक रहते है। वे विधायक कोटे से पानी के टैंकर से वार्ड में जल वितरण कराते है। वे गली में टैंकर से पानी बंटवा रहे थे, तो टैंकर हटाने की बात पर कपिल का विवाद चिंटू चौकसे के भतीजे से हुआ। इसके बाद विवाद ज्यादा बढ़ गया और लोहे की राड से कपिल पर हमला हो गया। मामला थाने तक पहुंचा। पुलिस ने कपिल की शिकायत पर चौकसे सहित आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में चौकसे समर्थकों का कहना है कि नेता प्रतिपक्ष घटना के समय शादी में गए थे। उनका नाम की रिपोर्ट राजनीतिक रंजिश के चलते लिखवाई गई है। गिरफ्तारी की खबर लगते ही चौकसे के समर्थक बड़ी संख्या में थाने के बाहर एकत्र हो गए और देर तक नारेबाजी की। पुलिस ने जानलेवा हमले की धारा के तहत केस दर्ज किया है।  इस मामले में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह से मिलने पहुंचे और कहा कि वे मौजूद ही नहीं थे और आरोपी बनाया गया। इस मामले में चिंटू चौकसे ने कहा कि घटना मामूली है, लेकिन हत्या के प्रयास का मुकदमा लगाया गया है। वे तो शादी में गए थे। भाजपा की सरकार नहीं प्रदेश में जंगलराज चल रहा है।