नरवाई में सुपरसीडर द्वारा सीधी बुवाई का किया गया प्रदर्शन

छतरपुर l कलेक्टर श्री पार्थ जैसवाल के निर्देशन में शनिवार को ग्राम कदारी वि.ख. छतरपुर में कृषक सुरेश बिदुआ के खेत में खड़ी नरवाई में सुपरसीडर द्वारा बुवाई का प्रदर्शन किया गया। जिसमे उपसंचालक कृषि, सहायक कृषि यंत्री, अनुविभागीय अधिकारी कृषि एवं ग्रामीण कृषक उपस्थित रहे। हैप्पीसीडर एवं सुपरसीडर जैसे उन्नत कृषि यंत्रों की सहायता से किसान धान, गेहूं एवं सोयाबीन की कटाई के उपरांत खड़ी नरवाई में सीधे बुवाई कर सकते है। एक ही प्रक्रिया में जुताई एवं बुवाई एक साथ हो जाती है जिससे समय और लागत दोनों की बचत होती है। नरवाई में आग लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है नरवाई मृदा मे मिल जाने से उर्वरा शक्ति में वृद्धि होती है l
हैप्पीसीडर एवं सुपरसीडर के लिए ई कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर कर सकते हे आवेदन- वर्तमान में हैप्पीसीडर एवं सुपरसीडर के लिए किसानो से आनलाईन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है हैप्पीसीडर पर 81400 रुपए एवं सुपरसीडर पर 1 लाख 20 हजार रुपए तक का अनुदान है। इच्छुक किसान 4500 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट सहायक कृषि यंत्री के नाम से बनवाकर ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल (dbt.mpdage.org) के माध्यम से आवेदन कर सकते है।