बीना l ग्राम नौगांव में 17 वर्षीय पीड़ित किशोर शनिवार रात किसी काम से दुकान जा रहा था। रास्ते में गोलू ठाकुर, हरि सिंह ठाकुर और संतोष ठाकुर और उनके साथियों ने डंडे और रॉड से उस पर हमला कर दिया। भाई पर हमले की खबर सुनकर उसकी नाबालिग बहन अपने भाई को बचाने पहुंची तो सांसद प्रतिनिधि संतोष ठाकुर ने उस पर भी हमला किया। संतोष के भतीजे किट्टू ठाकुर और भोला ठाकुर भी वहां आ गए। सभी ने मिलकर दोनों नाबालिगों को बेहोश होने तक पीटा। घायल बच्चों को पहले स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। वहां से दोनों को सागर रेफर कर दिया गया। पीड़ित परिवार का कहना है कि हमलावर 12 से ज्यादा थे। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर सांसद प्रतिनिधि संतोष ठाकुर, गोलू ठाकुर, हरि सिंह ठाकुर, किट्टू ठाकुर और भोला ठाकुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बीना से कुरवाई जा रही सांसद लता वानखेड़े को पीड़ित परिवार ने अपने गांव नौगांव के पास रोक लिया। पीड़ित परिवार ने उनके प्रतिनिधि द्वारा नाबालिग बच्चों के पिटाई के बारे में मामले में बात की जिस पर सांसद लता वानखेड़े ने जांच कराने की बात कही है।