सांसद समेत नौ नेताओं को कोर्ट ने सम्मन जारी किया

दिल्ली l राउज एवेन्यू कोर्ट ने 8 अप्रैल 2024 को चुनाव आयोग के बाहर प्रदर्शन से जुड़े एक मामले में सांसद डेरेक ओ ब्रायन, मोहम्मद नदीमुल हक, डोला सेन, साकेत गोखले, सागरिका घोष और नेता विवेक गुप्ता, अर्पिता घोष, डॉ. शांतनु सेन, अबीर रंजन बिस्वास, सुदीप राहा समेत 10 टीएमसी नेताओं को समन जारी किया है। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस द्वारा दायर चार्जशीट और शिकायत का संज्ञान लेने के बाद समन जारी किया है। कोर्ट ने मामले की सुनवाई 30 अप्रैल को तय की है।