पत्नी ने ही पूर्व डीजीपी की आंखों में मिर्च डाली फिर चाकू घोंपकर कर दी हत्या

कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की मौत के मामले में बेंगलुरु पुलिस ने उनकी पत्नी पल्लवी को हिरासत में लिया है। पल्लवी ने कथित तौर पर उनके चेहरे पर मिर्च पाउडर फेंका और एचएसआर लेआउट स्थित उनके घर में चाकू घोंपकर उनकी हत्या कर दी। जांचकर्ता इस बात की गहराई से जांच कर रहे हैं कि यह घरेलू विवाद था जो जानलेवा बन गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, 68 वर्षीय सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी की हत्या पल्लवी के साथ तीखी बहस के बाद की गई। पल्लवी ने कथित तौर पर नियंत्रण खो दिया और मिर्च पाउडर से उन्हें अंधा करने के बाद चाकू से उन पर हमला कर दिया। पल्लवी ने खुद को आत्मसमर्पण कर दिया और पुलिस के सामने अपना कबूलनामा दोहराया। उसे और उसकी बेटी को फिलहाल हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पूर्व शीर्ष पुलिस अधिकारी की हिंसक मौत के पीछे के मकसद और घटनाओं के क्रम की जांच जारी है।