ये मुख्यमंत्री होंगे भाजपा के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष...?

नई दिल्ली। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर कवायद तेज हो गई है l सूत्रों की माने तो भाजपा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाकर सबको चौका सकती है l उत्तर प्रदेश में लोकसभा की सबसे ज्यादा सीट हैंं और योगी को भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने से ना सिर्फ उत्तर प्रदेश में बल्कि पूरे देश में ध्रुवीकरण बड़ी आसानी से हो जाएगा l भाजपा पहले भी ऐसे प्रयोग करते रही है l पिछले लोकसभा चुनाव में जब भाजपा ने भोपाल से साध्वी प्रज्ञा को लोकसभा का टिकट दिया था और उसका उद्देश्य पूरे देश में ध्रुवीकरण करना था और हुआ भी वही था, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जैसे दिग्गज नेता एक साधारण सी साध्वी से लाखों मतों से चुनाव हार गए थे l भाजपा इसी परिदृश्य को राष्ट्रीय स्तर पर भी ला सकती है l अंदरुनी खाने से यही खबर निकल कर आ रही है कि योगी आदित्यनाथ पर भी भाजपा दाव लग लगा सकती है अभी तक भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर दक्षिण के नेताओं पर दाव लगाने की बात चल रही थी जिसमें भाजपा की दिग्गज नेता डी पुरंदेश्वरी और अन्नामलाई के नाम सबसे ज्यादा चर्चित थे वहींं सर्वमान्य चेहरे के रूप में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी रेस में चल रहे हैं l अब देखना यह कि भाजपा योगी आदित्यनाथ को भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाकर क्या पूरे देश में भगवा लहर चलाना चाहती है या फिर अपने स्वभाव के अनुरूप किसी नए व्यक्ति को लाकर एक बार फिर चौक आएगी फिलहाल सिर्फ प्रयास लगाए जा सकते हैंं l