इंदौर में विधायक प्रतिनिधि कपिल पाठक के साथ हुई मारपीट का एक और वीडियो वायरल हुआ है। यह वीडियो उस अस्पताल के बाहर का है, जहां कपिल घायल हालत में अपने परिजनों के साथ इलाज कराने पहुंचे थे।  अस्पताल के बाहर ही आरोपियों ने एक बार फिर कपिल के साथ मारपीट की। इस वीडियो के सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पाठक परिवार के साथ विजय नगर थाने पहुंचे और तत्काल कार्रवाई की मांग की। कपिल की पत्नी विनीता पाठक ने पुलिस को घर और अस्पताल में घटी पूरी घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कपिल की हालत ऐसी है कि वह किसी को पहचान नहीं पा रहे, वहीं उनके पिता की स्थिति भी चिंताजनक है, उन्हें भी गंभीर चोटें आई हैं। पहली बार उनके घर के बाहर हमला किया गया, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए। इसके बाद जब वह इलाज के लिए एक निजी अस्पताल पहुंचे, वहां भी उन्हें आरोपियों ने नहीं बख्शा और दोबारा हमला कर दिया। मिश्रा ने पुलिस से अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच करने की भी मांग की, ताकि आरोपियों के खिलाफ ठोस सबूत जुटाए जा सकें।