नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बातचीत की और उनसे सभी उचित कदम उठाने को कहा। प्रधानमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री से घटनास्थल का दौरा करने को भी कहा। वहीं, जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा और सीएम उमर अब्दुल्ला ने घटना पर दुख जताया है।  डीजीपी और सुरक्षा अधिकारियों से बात की है। सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीमें इलाके में पहुँच गई हैं और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। सेना हाईएलर्ट मोड पर है l बडी़ कार्रवाई की तैयारी चल रही है l धर्म पूछ पूछ कर मारी गोलियां,  27 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है l घायलो को अस्पताल में भर्ती कराया गया यह आंकड़ा और भी बढ़ाने की उम्मीद है क्योंकि जहां पर यह घटना घटी है वहां लगभग चार से पांच लोग थे l सर्च आपरेशन शुरू हो गया है,  आतंकियों के जंगलों में छिपे होने की आशंका है ड्रोन से उनकी लोकेशन तलाशी जा रही है बड़ी कार्रवाई की तैयारी चल रही है l गृहमंत्री अमित शाह स्वयं काश्मीर पहुंच चुके हैं l