पहलगाम से 10 किलोमीटर दूर बायसरन घाटी में दोपहर को दहशत फैल गई। हरे-भरे घास के मैदान गोलियों की तड़तड़ाहट से गूज उठे। घास के मैदानों की साइट पर बनी चाय की दुकानों के पीछे से अचानक आए आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। घटनास्थल के कुछ वीडियो सामने आए हैं। चार लोग जमीन पर पड़े दिखाई दे रहे हैं, जिनमें एक बच्चा भी है, जबकि कुर्सी पर बैठा एक व्यक्ति खून से लथपथ है। वीडियो में दो महिलाएं मदद की गुहार लगाती नजर आ रही हैं। एक स्थानीय उन्हें दिलासा दे रहा है। सोशल मीडिया पर देश के नागरिकों में काफी गुस्सा दिखाई दे रहा है l अब देश के दुश्मन पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई करने का वक्त आ गया है l आतंकियों की कायराना हरकत से आक्रोश में लोग ऐसी पोस्ट कर रहे हैं जिसमें उनका गुस्सा साफ झलक रहा है l भोपाल के सोशल एक्टिविस्ट विवेक परिहार ने फेसबुक वाल पर लिखा है कि किसने कहा कश्मीर जन्नत है ये तो वतन के गद्दारों और हरामखोरों से भरी पड़ी है…अब समय आ चुका है इन नमकहरामों को चुन चुनकर कुचलने का….जय हिंद भारत माता कि जय....