आंतकियों की तलाश में जुटे चापर, खोजी कुत्ते और ड्रोन

कश्मीर में आतंकियों की धरपकड़ के लिए हमले की जगह के आसपास 15 अहम पॉइंट्स पर घेराबंदी की गई है। आतंकियों की तलाश में खोजी कुत्ते, ड्रोन और हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल किया जा रहा है। पूरे इलाके में सीआरपीएफ, बीएसएफ और आर्मी के अलावा जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बड़े स्तर पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। सूत्रों का कहना है कि हमला करने से पहले इलाके की रेकी की गई।
आतंकवादियों को पूरा पता था कि कहां कितनी फोर्स लगी है। फिर मौका देखकर लोगों को टारगेट किया। अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी की आवाजें आने की शुरुआती खबर मिलने के बाद ही सेना, CRPF और स्थानीय पुलिस बैसरन पहुंचीं। बैसरन 1980 के दशक में फिल्म निर्माताओं की बेहद पसंदीदा जगह रही है। यह घटना ऐसे समय हुई है, जब वर्षों तक आतंकवाद से जूझने के बाद कश्मीर में टूरिस्टों की संख्या में भारी इजाफा देखा गया है।