बस पर हमला,कोई सीट के नीचे छिपा तो किसी ने भागकर बचाई जान

टीकमगढ़ निवासी अनिल शर्मा, शर्मा ट्रेवल्स कंपनी में पदस्थ हैं। वह दिल्ली के सराय काले खां बस स्टैंड से सवारी भर रहे थे, तभी उनका विवाद जय शिव ट्रेवल्स के मैनेजर देवू तोमर से हो गया। वहां आपसी लोगों के बीच समझाइश से विवाद शांत हो गया था, लेकिन देवू ने उन्हें ग्वालियर में देख लेने की धमकी दी थी। अनिल शर्मा जब ग्वालियर से सवारी लेकर लौट रहे थे तब तिराहे पर देवू और उसके दो साथी लाठी-डंडे लेकर पहुंचे। बस को रोकते ही उन्होंने हमला कर दिया और तोड़फोड़ शुरू कर दी। बस में सवार कुछ यात्रियों सीटों के नीचे छिपकर तो कुछ ने भागकर जान बचाई। पुलिस के मुताबिक घटना में बस में तोड़फोड़ के बाद का एक वीडियो भी सामने आया है। केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। ग्वालियर से दिल्ली रूट पर चलने वाली यात्री बसों के स्टाफ के बीच यह झगड़ा हुआ था। जैसे ही बस ग्वालियर में दाखिल हुई, बदमाशों ने उसे रोककर हमला कर दिया गया। इस दौरान बस में 20 से 25 यात्री सवार थे। किसी ने सीट के नीचे छिपकर तो किसी ने बाहर भागकर अपनी जान बचाई।