दो आतंकियों को पकड़ लिया था लेफ्टिनेंट विनय नरवाल ने, एक ने छूटकर मार दी सिर में गोली

काश्मीर से लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी ने परिजनों को फोन पर घटना की जानकारी देते हुए बताया था कि विनय ने दो आतंकियों को पकड़ लिया। दोनों को अपनी बाहों में कस लिया था। लेकिन, एक जोर लगाकर छूट गया। उसने ही विनय के सिर में गोली मार दी। आतंकी हमले के तुरंत बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें हिमांशी मदद मांग रही हैं। लोगों से कह रही हैं कि गोली मार दी l उनका एक फोटो भी वायरल हुआ। इसमें वह विनय के शव के पास बैठीं नजर आ रही हैं। इसके बाद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के अंतिम संस्कार के अवसर के फोटो और वीडियो झकझोर देने वाले हैं l पूरे देश में आवाज उठ रही है कि आतंकियों और उनके आका पाकिस्तान को करारा जवाब देना ही पड़ेगा l