दमोह l पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 27 लोगों की जान चली गई है। इस घटना के बाद पूरे देश में आक्रोश है। पुलिस के द्वारा सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही थी ताकि कोई माहौल बिगाड़ने का प्रयास ना कर सके। दमोह निवासी दो युवकों वसीम खान और तनवीर कुरैशी ने पहलगाम हमले को लेकर मंगलवार रात भड़काऊ पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी जैसे ही पुलिस को इस बात की जानकारी लगी कि वसीम खान और तनवीर कुरैशी द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाली है। तत्काल ही साइबर सेल का सहयोग लिया गया। सांप्रदायिक सौहाद्र बिगाड़ने की धाराओं में इन आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया। पुलिस द्वारा आरोपियों की लगातार तलाश की जा रही थी। देर रात उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और आज न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। आरोपियों के मोबाइल की भी जांच की जा रही है, क्योंकि यह पोस्ट उसी समय की गई जब पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था।