जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हमले के बाद सुरक्षाबलों ने त्राल के बिजभेरा में लश्कर ए तैयबा के दो आतंकियों के घर तहस-नहस हो गए हैं। इनमें आतंकी आसिफ शेख और आदिल ठोकर का घर शामिल है। घर में शक्तिशाली विस्फोट का वीडियो भी सामने आया है। अधिकारियों ने दक्षिण कश्मीर के त्राल और बिजभेरा इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों के आवासीय घरों को नष्ट कर किया गया। पहलगाम की बैसरन वैली में आतंकियों ने 26 टूरिस्ट की हत्या की थी। आतंकियों को पकड़ने के लिए बड़े इलाके की घेरेबंदी की गई है। सेना और दूसरे सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। सेनानी आतंकियों को घेर रखा है और दोनों तरफ से फायरिंग जारी है l सूत्रों की माने तो अल्ताफ नाम का एक आतंकवादी मारा भी गया है l हालांकि सुरक्षा बलों का कहना है कि घर से तलाशी में एक बॉक्स मिला। उसके अंदर से कुछ तार बाहर निकल रहे थे। सेना की इंजीनियर्स टीम ने उसको नष्ट किया तो विस्फोट हुआ, इसमें घर ढह गया। दोनों पहलगाम हमले के आरोपी हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अभी तक दो हजार से अधिक लोगों से पूछताछ की है। कुछ को हिरासत में भी लिया गया है।