विधायक जी मंत्री पर भड़के और अधिकारियों से बोले- ..पेशाब बंद करवा दूंगा

शिवपुरी l रानी अवंतीबाई लोधी बलिदान दिवस पर पिछोर सीट से भाजपा विधायक प्रीतम लोधी ने समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन कर आमसभा की और कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। इस दौरान विधायक प्रीतम लोधी ने अपनी ही सरकार के ऊर्जा मंत्री और शिवपुरी प्रभारी प्रधुम्न सिंह तोमर पर बिना नाम लिए जमकर निशाना साधा है। लोधी यहीं नहीं रुके उन्होंने प्रशासनिक अफसरों के खिलाफ भी विवादित बयान दिया है। लोधी ने कहा कि, अधिकारियों ने हमारे काम नहीं किए तो मैं उनके नल, बिजली के कनेक्शन काट दूंगा और उनका पानी तो छोड़ो पेशाब तक बंद करा दूंगा। उन्होंने एसपी के साथ-साथ कलेक्टर तक की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए कहा- मैंने एसपी के खिलाफ विधानसभा में बोला था और इस बार मैं विधानसभा नहीं चलने दूंगा। एसपी हमारे कार्यकर्ताओं पर हो रहे अत्याचारों के मामले में सही कार्रवाई नहीं कर रहा। वो पूर्व विधायक के ईशारे पर काम कर रहे हैं।