विवादित पोस्ट - MP में धर्म विशेष की महिला प्रोफेसर के खिलाफ FIR दर्ज

डिंडौरी l अतिथि महिला प्रोफेसर डॉ. नसीम बानो ने एक व्हाट्सएप ग्रुप में एक विवादित पोस्ट साझा की। इसमें सीता माता के अपहरण को लेकर एक कार्टून वीडियो पोस्ट किया गया था। इसके साथ ही उन्होंने एक टिप्पणी में आतंकवादी घटनाओं और धार्मिक नारों के संदर्भ में तुलना की, जिससे हिंदू समुदाय की भावनाएं आहत हुईं। । एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने डिंडौरी कोतवाली थाने पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने थाने के बाहर धरना देकर आरोपी महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए धार्मिक भावनाएं भड़काने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है।