संदिग्थ खच्चर वाला गांदरबल से गिरफ्तार, पूछताछ जारी

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो का संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई की गई है l वीडियो में एक महिला पर्यटक ने दावा किया था कि 20 अप्रैल को जब हम पहलगाम में थे एक व्यक्ति ने उससे उसके धर्म के बारे में सवाल किया था। साथ ही 35 बंदूक भेजने और प्लान बी जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए उसे सुना था। उसके जूते में कीपैड वाला मोबाइल रखा हुआ था वह बार-बार फोन पर बात कर मोबाइल को जूते में रख लेता था l जांच के बाद गांदरबल पुलिस ने संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान अयाज अहमद जंगल पुत्र नबी जंगल निवासी गोहीपोरा, रायजान, गांदरबल के रूप में हुई है। वह थजवास ग्लेशियर-सोनमर्ग में घोड़ा चलाता है। उससे लगातार पूछताछ की जा रही है। फोन पर वह किसी से कहता है कि 20 लोगों का ग्रुप आ रहा है। बातचीत के दौरान ही महिला ने सुना वह फोन पर बोल रहा था कि ब्रेक फेल नहीं हो पाया... प्लान बी। अयाज से पूछताछ के बाद कोई बड़ा खुलासा हो सकता है, ऐसी उम्मीद जताई जा रही है l उसके तार आतंकवादियों से जुड़े होने की बात भी निकाल कर आ रही है l