हरदा l बहुमत वाली भाजपा शासित हरदा नपा में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। जियोस के लिए हुए चुनावों में कांग्रेस पार्टी की मजबूत किलेबंदी के आगे सत्तापक्ष के बड़े नेता भी अपने पार्षदों को क्रास वोटिंग करने से नहीं रोक पाए। कांग्रेस के अहद खान जियोस के लिए चुन लिए गए। हालांकि इसकी आशंका को देखते हुए मतदान के पहले ही सभी भाजपा पार्षदों की नपाअध्यक्ष के कक्ष में मीटिंग रखी गई थी। बावजूद इसके हुई क्रॉस वोटिंग पर अब ऐसे सदस्यों को पार्टी से बाहर करने की बात की जा रही है। बहुमत में होने के बावजूद भाजपा शासित हरदा नगर पालिका में क्रॉस वोटिंग के चलते कांग्रेस पार्षद अहद खान जियोस सदस्य निर्वाचित हो गए। हरदा नपा के कुल 35 पार्षदों में से 24 भाजपा, 10 कांग्रेस और 1 निर्दलीय हैं। तब सवाल सिर्फ एक ही है क्या बीजेपी क्रॉस वोटिंग करने वाले पार्षदों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी ?