प्रदेश भाजपा ने दिग्गज नेता को किया निष्कासित

भोपाल l भारतीय जनता पार्टी ने सख्त कार्रवाई करते हुए सतना जिले के पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। उन पर एक महिला के साथ अनुचित चैटिंग, छेड़खानी और धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगे थे, जो पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा रहे थे। शर्मा पर महिला के साथ इस तरह की हरकत का यह कोई पहला मामला नहीं है। कुछ माह पहले भी एक महिला कार्यकर्ता से अश्लील चैटिंग की वजह से सतीश शर्मा सुर्खियों में रह चुके हैं। उनकी वॉट्सएप चैटिंग सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुई थी। इसी वजह से सतीश शर्मा दोबारा जिलाध्यक्ष बनने की रेस से बाहर हो गए थे।
इस पूरे मामले में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा ने बताया कि महिला की ओर से लगाए जा रहे सारे आरोप मनगढ़ंत हैं। मुझे बदनाम करने की साजिश है। यह पूछे जाने पर कि कॉल डिटेल में तो आपके नंबर से घंटों बात की गई, सतीश शर्मा ने बताया कि वह काफी समय से मुझे ब्लैकमेल कर रही है। इसीलिए उसे फोन कर समझाइश देता था।