MP से विधानसभा चुनाव लड़ चुकी अभिनेत्री के घर कुर्की की कार्रवाई

दमोह विधानसभा क्षेत्र से 2023 में आम आदमी पार्टी का टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुकी टीवी कलाकार चाहत पांडे के घर अचानक पुलिस आ धमकी और उनकी मां की घरेलू सामग्री को कुर्क कर लिया। मामले को लेकर बताया जा रहा है कि लोन न चुकाने पर न्यायालय के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है। चाहत की मां ने एक कार के लिए दो लाख 40 हजार रुपए का लोन लिया था। उस लोन की राशि नहीं चुकाई, जिसके बाद ये मामला कोर्ट में चला गया। कोर्ट में इस केस की सुनवाई हुई। जिसके बाद आदेश दिया गया कि चाहत की मां की घरेलू सामग्री को कुर्क किया जाए। पुलिस उनके घर पहुंची और फर्नीचर सहित अन्य सामग्री कुर्क कर ले गई। चाहत पांडे टीवी इंडस्ट्री की एक जानी-मानी टीवी एक्ट्रेस हैं। जिन्होंने साल 2016 में टीवी शो 'पवित्र बंधन' से पहचान मिली थी । इसके बाद उन्होंने कई फेमस टीवी शोज में काम किया। जिनमें 'नथ जेवर या जंजीर', 'हमारी बहू सिल्क', 'नागिन 2', और 'तेनाली राम' जैसे शो शामिल हैं।