IPL में इस खिलाड़ी पर लगा 24 लाख रुपये का जुर्माना

आईपीएल ने लखनऊ सुपर जॉइंट्स के कप्तान ऋषभ पंत पर की गई कार्रवाई की जानकारी देते हुए बयान जारी किया। इसमें बताया गया कि पंत पर दूसरी बार धीमी ओवर गति के कारण 24 लाख रुपये का जुर्माना ठोका गया है। वहीं, उनकी टीम को छह लाख रुपये या मैच फीस का 25 प्रतिशत देना होगा। आईपीएल ने कहा- चूंकि यह आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत उनकी टीम का सीजन का दूसरा अपराध था, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है, इसलिए पंत पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।