पूर्व मुख्यमंत्री के जिले से बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

सीहोर कोतवाली थाना पुलिस द्वारा पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद इरशाद पिता मोहम्मद सिराज के दस्तावेजों की जांच की जा रही है। मोहम्मद इरशाद ने वर्ष 2020 में फर्जी तरीके से सीहोर का आधार कार्ड और समग्र आईडी भी बनवा लिया था। उसने खुद के साथ अपनी पत्नी एवं बच्चों का भी आधार कार्ड बनवा रखा था। पुलिस इस बात का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मोहम्मद इरशाद के साथ में और भी कई लोग सीहोर नगर सहित जिले में हो सकते हैं। फिलहाल मामला जांच में है।
जिलेभर में विदेशी नागरिकों के पासपोर्ट सहित अन्य दस्तावेजों की जांच निरंतर की जा रही है। जिले के सभी थानों को भी निर्देशित किया गया है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखें, साथ ही ऐसे नागरिक जो बाहर से आ रहे हैं उनके दस्तावेजों की भी जांच करें। पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में ही पुलिस और प्रशासन इस तरह से कम कर रहा था कि बांग्लादेशी नागरिक के आधार कार्ड समेत सारे दस्तावेज बड़ी आसानी से बन गए l सीहोर में यह स्थिति है तो पूरे मध्य प्रदेश में ऐसी कितने मामले होंगे इस बात की गहराई से पड़ताल करने की आवश्यकता है l