मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता का निधन

मध्यप्रदेश भाजपा के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का दिल का दौरा पड़ने से आज निधन हो गया। सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। वे दो दिन से एक विवाह समारोह के लिए सीहोर के रिसोर्ट में थे। आज उनके सीने में दर्द हुआ लेकिन उन्होंने गैस की समस्या समझ कर उसे गंभीरता से नहीं लिया। दोपहर में जब वह घर लौटे तो दर्द बढ़ गया और वह बेहोश हो गए। परिजन उन्हें निजी अस्पताल में ले गए लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।