अनूपपुर l नवीनतम तकनीकी विधियों का समावेश आज के समय में कृषि क्षेत्र को एक लाभकारी व्यवसाय बनाने में सहायक सिद्ध हो रहा है। सरकारी योजनाएँ किसानों को रियायती दरों पर उन्नत तकनीकी उपकरणों और संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कर रही हैं। इन योजनाओं के माध्यम से छोटे और सीमांत किसान भी अब कृषि को लाभप्रद व्यवसाय बना रहे हैं, जिससे वे न केवल आर्थिक दृष्टि से समृद्ध हो रहे हैं, बल्कि उन्नत और सक्षम किसान बनकर कृषि क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहे हैं। 

इसी तारतम्य में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत मिलने वाली सहायता ने अनूपपुर जिले के ग्राम छुलहा निवासी प्रफुल्ल कुमार मेहता की खेती को एक नई दिशा दी है। परंपरागत सिंचाई विधि से जूझ रहे किसान प्रफुल्ल मेहता को जब कृषि विभाग द्वारा ड्रिप स्प्रिंकलर मशीन प्रदान की गई, तब से उनकी खेती में क्रांतिकारी परिवर्तन आया। प्रफुल्ल मेहता ने बताया कि वे 5 एकड़ भूमि में सब्ज़ी उत्पादन करते हैं। ड्रिप सिंचाई तकनीक के माध्यम से अब वे कम पानी में अधिक उत्पादन प्राप्त कर रहे हैं। इससे उन्हें प्रति वर्ष लगभग 5 से 6 लाख रुपये की आमदनी हो रही है। इतना ही नहीं, वे अपने खेतों में 10 से 12 ग्रामीणों को रोजगार भी प्रदान कर रहे हैं। 

किसान मेहता ने सरकार की इस योजना की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तथा जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ड्रिप सिंचाई मशीन उनके लिए वरदान सिद्ध हुई है और इसी तकनीक ने उनकी कृषि भूमि को हरियाली और समृद्धि की मिसाल बना दिया है। 

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का उद्देश्य किसानों को सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली उपलब्ध कराकर ‘‘हर खेत को पानी’’ की संकल्पना को साकार करना है। इस योजना से जल की बचत, उपज में वृद्धि और किसानों की आय में इज़ाफा सुनिश्चित हो रहा है।