नर्मदापुरम l  जिला अस्पताल के डॉक्टर अंश चुग के भाई लक्ष चुग के मालाखेडी़ रोड स्थित सर्वजन अस्पताल के खिलाफ बिना लाइसेंस सोनोग्राफी और ईको मशीन का संचालन करने पर कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि अस्पताल में पीसीपीएनडीटी एक्ट के नियमों का उल्लंघन कर यह गतिविधि संचालित की जा रही थी l टीआई सौरभ पांडे ने बताया कि सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त पत्र के आधार पर कार्रवाई की गई है। अस्पताल संचालक पर बिना लाइसेंस अस्पताल संचालन और बिना पंजीकरण सोनोग्राफी मशीन चलाने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि अभी मामले से जुड़े अन्य दस्तावेज जब्त किए जाने हैं, जिसके बाद गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस ने बताया कि अभी मामले से जुड़े अन्य दस्तावेज जब्त किए जाने हैं, जिसके बाद गिरफ्तारी की जाएगी। मशीनों और दस्तावेजों की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।