विदिशा l हरी मिर्च की व्हीएनआर 285 की बैरायटी की खेती कर विदिशा जिले के बेरखेड़ी गांव के किसान श्री इंद्रजीत कुशवाहा दुगना मुनाफा कमा रहे हैं। उन्होंने उद्यानिकी खेती के महत्व को समझा और अन्य किसानों को भी उद्यानिकी खेती को बढ़ावा देने की प्रेरणा दे रहे हैं। वर्तमान स्थिति में कृषक श्री इंद्रजीत मात्र दो से ढाई वीघा जमीन में हरी मिर्च की खेती कर 3-4 लाख रुपये की आय प्राप्त कर रहे हैं। किसान श्री इंद्रजीत कुशवाह ने बताया कि वह बरखेड़ी गांव में निवास करते हैं और खेती-किसानी का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने उद्यानिकी विभाग से संपर्क स्थापित कर उद्यानिकी फसलों की ओर रुझान बढ़ाया। आज उन्होंने दो से ढाई बीघा जमीन में हरी मिर्च व्हीएनआर 285 किस्म की फसल लगाई है जिसके अच्छे परिणाम निकलकर सामने आ रहे हैं। अभी उन्होंने 20 दिन की तुड़ाई शुरू की है यह कार्य एक से डेढ़ माह तक चलेगा और इससे वह तीन से चार लाख रुपए की आय अर्जित करेंगे। किसान श्री इंद्रजीत कुशवाहा एक सफल किसान बन गए हैं उन्होंने उद्यानिकी विभाग के माध्यम से किसान संगोष्ठी और प्रशिक्षण भी प्राप्त किया है। साथ ही साथ विभाग द्वारा उन्हें कृषि कार्य के लिए अनुदान सहायता भी दी गई है। कृषि कार्यों के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और जिला प्रशासन के प्रति धन्यवाद भी व्यक्त किया है। उन्होंने उद्यानिकी विभाग से मिले सहयोग की प्रशंसा की है।