मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की राशि से हुई स्वाभिमान में वृद्धि

कटनी – मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना से मिली किश्त किसानों के लिए कृषि कार्य हेतु उर्वरक, खाद, बीज खरीदने के काम आ रही है। किसानों ने समय पर मिली मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की राशि के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति आभार जताया है।इसी क्रम में ग्राम मढि़या निवासी शंकर बर्मन ने 2000 रूपये की किश्त पाकर अपनी खुशी का इजहार किया। उन्होंने कहा कि पहले पैसों की कमी की वजह से खाद-बीज उधार लेना पड़ता था। परंतु अब मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत प्राप्त राशि की मदद से खाद-बीज उधार क्रय नहीं करना पड़ता। जिससे हम सर उठा के जीवन जी सकते हैं एवं हमारे स्वाभिमान में वृद्धि हुई है। इसके लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का बहुत-बहुत धन्यवाद।