हटा l डॉक्टर रफीक हिंडोरिया में निजी अस्पताल संचालित करते हैं l शनिवार सुबह जब वे अपने बमनपुरा स्थित घर पहुंचे, तो दीवार पर विवादित नारे लिखे मिले। उन्होंने तत्काल पटेरा थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। 

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी की तलाश की जा रही है l गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

 इससे पहले भी जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दमोह के दो युवकों द्वारा सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट वायरल करने का मामला सामने आया था। तब भी पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार किया था। अब एक बार फिर पटेरा के बमनपुरा गांव में आपत्तिजनक नारे लिखे जाने की घटना ने माहौल को तनावपूर्ण बना दिया है।