अमृतसर में बड़ा जासूसी कांड बेनकाब करते हुए दो पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सेना की गोपनीय जानकारी लीक कर रहे थे। दोनों के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से कनेक्शन भी उजागर हुए हैं।आरोपियों की पहचान पलाक शेर मसीह और सुरज मसीह के तौर पर हुई है। सूत्रों के अनुसार आरोपियों ने सेना छावनियों और एयरबेस की तस्वीरें दुश्मन देश को भेजीं। जेल में बंद हरप्रीत सिंह उर्फ़ पिट्टू उर्फ़ हैप्पी के कनेक्शन हैं। दोनों पर आफिशियल सीक्रेट्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।