UllU ने आखिरकार बजरंग दल से मांगी माफी

उल्लू App ने आखिर कार बजरंग दल से लिखित में माफी मांग ली है। इसके साथ ही उन्होंने इस विवादित शो को ऑफ-एयर कर दिया है और इसके सभी एपिसोड ऐप से हटा दिए हैं। आपको बता दें, शो को लेकर चल रहे विवाद के सिलसिले में बजरंग दल ने अभिनेता एजाज खान, निर्माता राजकुमार पांडे और अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शो के वायरल हुए वीडियो में एजाज खान महिला प्रतियोगियों पर कैमरे के सामने अंतरंग हरकतें करने का दबाव बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। फुटेज में खान जांच करने वाले और अश्लील व्यक्तिगत सवाल भी पूछ रहे हैं, जिससे कुछ प्रतिभागी असहज दिखाई दे रहे हैं।