बांसवाड़ा के बागीदौरा से भारतीय आदिवासी पार्टी के विधायक जयकृष्ण पटेल को ACB ने रिश्वत मामले में ट्रैप किया है। यह कार्रवाई उस समय हुई जब विधायक के गनमैन के जरिए 20 लाख रुपये की पहली किस्त के रूप में कथित रिश्वत ली जा रही थी। बताया जा रहा है कि कुल 2.5 करोड़ रुपये की मांग की गई थी। ACB की टीम ने जयकृष्ण पटेल को हिरासत में ले लिया है और फिलहाल विधायक आवास पर कार्रवाई जारी है। वहीं, रिश्वत की रकम लेकर फरार हुए गनमैन की तलाश की जा रही है।  विधानसभा में सवालों को लगाना और फिर बाद में उन सवालों को हटवाने के एवज में पैसे की मांग विधायक करते हैं l इस बार 2 करोड़ की रिश्वत की मांग की गई थी, जिसकी पहली किश्त के रूप में 20 लाख रुपये लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।