चौरई क्षेत्र के उपार्जन केंद्रों का किया निरीक्षण, आवश्यक दिशा निर्देश दिये

चौरई l कलेक्टर छिंदवाड़ा श्री शीलेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार जिला उपार्जन समिति के सभी सदस्यों एव एसडीएम चौरई श्री प्रभात मिश्रा के साथ चौरई क्षेत्र के उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएँ देखी एव सम्बंधितों को आवश्यक निर्देश दिये । गेंहूँ उपार्जन केन्द्र रामगढ़, कुण्डा, गोपालपुर, कपूर्धा, मेघदोन पचगाँव एव चाँद का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के समय उपसंचालक कृषि श्री जितेंद्र कुमार सिंह जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती गंगा कुमरे डीएम नागरिक आपूर्ति निगम श्रीएमके त्रिपाठी GMCCB श्री एके जैन एसडीओ कृषि श्री नीलकंठ पटवारी, जेएसओ श्री रवि मुक़ासी सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे l