MP में चलती ट्रैन में लूटपाट और मारपीट,घायल अस्पताल में भर्ती

कटनी l बदमाशों ने चलती ट्रेन में लूटपाट और मारपीट की वारदात को अंजाम दिया। इस घटना के बाद रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी में हड़कंप मच गया। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। बीना से कटनी मुड़वारा स्टेशन तक आने वाली मेमो पैसेंजर ट्रेन (नंबर 61619) जैसे ही मुड़वारा स्टेशन पर पहुंची, उसमें सवार यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। सभी घायल यात्री बांदकपुर मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे।
सूत्रों की माने तो सलैया स्टेशन से 8-10 अज्ञात युवक ट्रेन में सवार हुए। युवकों ने पहले कुछ यात्रियों से विवाद किया फिर लूटपाट और मारपीट। हमलावरों ने बांदकपुर से लौट रहे श्रद्धालुओं पर अचानक हमला कर दिया। बीच-बचाव करने की कोशिश करने वालों को भी धमकाया गया।
घायल यात्रियों ने बताया कि हमलावर उनका मोबाइल फोन और नकदी भी लूटकर मौके से फरार हो गए।
मुड़वारा स्टेशन पर पहुंचते ही पीड़ितों ने जीआरपी थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। कटनी जीआरपी थाना प्रभारी एल. पी. कश्यप ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही GRP और RPF के जवान सक्रिय हो गए हैं। पीड़ितों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।