साहब 18 लाख 72 हजार से बनी नाली चोरी हो गई है ...

सिंगरौली l नगर निगम के अधिकारियों ने ठेकेदार से सांठ गांठ कर एक नाली निर्माण के नाम पर लाखों रुपये का गोलमाल हुआ है। नगर निगम के वार्ड क्रमांक 36 में दिनेश प्रताप सिंह हाउस से जयनगर सड़क तक बनी एक नाली चोरी हो गई है। नाली निर्माण के लिए दो साल पहले 18 लाख 72 हजार रुपये का टेंडर हुआ था। नाली निर्माण हो गया है इसकी तस्दीक निगम अधिकारियों ने नाली के साथ फोटो खिंचवा कर कर दी जब कि नाली बनाई ही नहीं। निगमायुक्त अब इसकी जांच करवा रहे हैं। पुलिस में भी प्रकरण दर्ज करा सकते हैं।