सोशल मीडिया पर वायरल ये पोस्टर बने चर्चा का विषय

उज्जैन l सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे पोस्टर पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में लगाए गए हैं। पोस्टरों में लिखा है कि "अगर धर्म पूछकर गोली मारी जा सकती है, तो धर्म पूछकर ही व्यापार भी होगा।" इन पोस्टरों पर बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद का नाम भी लिखा हुआ है। अब ये पोस्टर चर्चा का विषय बन गए हैं। इन पोस्टरों में जम्मू-कश्मीर का नक्शा भी दिखाया गया है, और पहलगाम हमले में शहीद हुए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की तस्वीर और उनके पास बैठी उनकी पत्नी हिमांशी भी नजर आ रही हैं। ये पोस्टर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की तरफ से लगाए गए हैं।