ग्वालियर l यातायात नियमों का उल्लंघन करते नज़र आए नव दंपति दुल्हन जहाँ कार के बोनट पर बैठे हुए नाच रही है वहीं दुल्हा कार की छत पर तलवार लहराते नज़र आ रहे हैं । वायरल वीडियो ग्वालियर के पड़ाव इलाके के नए ओवर ब्रिज का बताया जा रहा हैं l  वीडियो .लगभग 12 सेकेंड का है l सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा  है वीडियो । वायरल वीडियो वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों तक पहुँचा है l यातायात पुलिस कार के नम्बर प्लेट के आधार पर जांच पड़ताल में जुटी है ।  नव दंपति पर यातायात नियमों के उल्लंघन की कार्रवाई हो सकती है l