22 अप्रैल को पहलगाम हमले के 10 दिन बाद यानी 2 मई तक पाक सेना ने दहशत में ही लगभग 5 हजार करोड़ रुपए फूंक डाले। सूत्रों की माने तो इस खर्च में  तुर्किये और चीन से खरीदे गए सैन्य साजो सामान शामिल नहीं हैं। सामान्य दिनों में पाक का रोज का सैन्य खर्च लगभग 45 करोड़ रुपए है। इसमें सबसे ज्यादा खर्च फाइटर जेट सॉर्टी (उड़ान) और सैनिकों के मूवमेंट पर किया गया है। पाकिस्तान ने अपने लगभग 80 जेट्स को फॉरवर्ड एयरबेस पर तैनात किया है।  पाकिस्तान आर्मी को भारतीय सेना की ओर से सबसे ज्यादा खतरा एलओसी के पास पीओके (पाक के कब्जे वाले कश्मीर) पर चल रहे टेरर कैंपों पर हमले का है।